Andhra Pradesh Bus Accident , नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के नंदयाल जिले में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। नेल्लोर से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जा रही एक निजी बस और सामने से आ रही कंटेनर लॉरी की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि बस में देखते ही देखते भीषण आग लग गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा रात करीब 1:30 बजे नंदयाल जिले के एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। बस तेज रफ्तार में थी, तभी अचानक उसका दाहिना टायर फट गया। टायर फटते ही बस का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कंटेनर लॉरी से जा भिड़ी। टक्कर के तुरंत बाद बस के अगले हिस्से में आग लग गई, जिसने कुछ ही पलों में विकराल रूप ले लिया।
आग इतनी तेजी से फैली कि कई यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतकों में बस चालक, कंडक्टर और एक यात्री शामिल हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह बस का टायर फटना और तेज रफ्तार मानी जा रही है। हालांकि पुलिस ने कंटेनर चालक से भी पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
