Sunday, August 3, 2025

हनुमान जयंती पर कोरबा में भक्ति की गूंज, मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा जिले में हनुमान जयंती का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कटघोरा की हनुमान गढ़ी में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर के पुजारी ने बताया कि कटघोरा के पहाड़ में स्थित हनुमान जी का विशेष महत्व है।

दीपका के श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर में पंडित सुंदर मणि तिवारी के सानिध्य में हवन पूजन कार्यक्रम हुआ। धार्मिक अनुष्ठान के बाद हलवा, चना, बेसन के लड्डू, खीर और पुलाव का प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर समिति ने शीतल पेयजल और शरबत की व्यवस्था की।

वैष्णव संगीत समिति द्वारा भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दी गई। कॉलोनी की महिलाएं और अन्य भक्तजन इसमें शामिल हुए। नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने भी समर्थकों के साथ मंदिर में दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।

गेवरा दीपका नगर के बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर में सुबह 6 बजे से पंडित विष्णु द्विवेदी महाराज के सानिध्य में पूजा-अर्चना शुरू हुई। प्रगति नगर न्यू एम क्यू कॉलोनी के मनोकामना मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बजरंगबली के दर्शन किए। युवा समिति और महिला समिति के सदस्यों ने सभी कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान दिया।

Latest News

नया सफर… रायपुर-जबलपुर के बीच शुरू हुई इंटरसिटी ट्रेन सेवा, सीएम साय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

रायपुर- रायपुर और जबलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की आज रायपुर रेलवे स्टेशन से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय...

More Articles Like This