Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिलासपुर, 10 अक्टूबर। सरकंडा थाना क्षेत्र का फरार हिस्ट्रीशीटर लुटू पांडेय इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ रील बनाकर शहर में दहशत फैला रहा है। उसने वीडियो में भाजपा और कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
10 October Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानें अपना राशिफल …
पुलिस के मुताबिक, लुटू पांडेय नशे का सामान बेचता है और चोरी, मारपीट और गुंडागर्दी के कई मामलों में फरार है। पिछले दो महीने से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन आरोपी लगातार मोबाइल का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर पिस्टल और हथियारों के साथ रील शेयर कर रहा है।
इसके अलावा उसका साथी और चोरी के मामलों में आरोपी शिवम मिश्रा भी इसी तरह पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर आतंक फैलाता रहा है। पुलिस ने कहा है कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है और जल्द उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है।