Saturday, January 17, 2026

Amritpal Singh : अमृतपाल सिंह की पैरोल याचिका पर आज सुनवाई

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Amritpal Singh , चंडीगढ़। पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से सांसद और खालिस्तान समर्थक के रूप में विवादों में रहे अमृतपाल सिंह की पैरोल याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में आज से सुनवाई शुरू होने जा रही है। अमृतपाल वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। उन्होंने संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए अस्थायी पैरोल की मांग की है।

Horoscope : 21 नवंबर 2025 नए साल में ग्रहों की चाल बदलेगी किस्मत, जानें 12 राशियों का वार्षिक फल

अमृतपाल की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि एक निर्वाचित सांसद होने के नाते उन्हें लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने का संवैधानिक अधिकार है। उनकी कानूनी टीम का तर्क है कि वे अपने संसदीय कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहते हैं, इसलिए उन्हें सीमित अवधि की पैरोल प्रदान की जानी चाहिए। हालांकि, इससे पहले उनकी पैरोल की प्राथमिक मांग को खारिज कर दिया गया था, जिसके बाद अब उनकी ओर से हाई कोर्ट में जल्द सुनवाई की अपील की गई थी।

हाई कोर्ट ने इस अपील को स्वीकार करते हुए मामले पर आज से सुनवाई शुरू करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह की याचिका में पैरोल की अवधि, शर्तें और सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित बिंदु भी शामिल हैं, जिन पर अदालत विस्तार से विचार करेगी।

अमृतपाल को पिछले वर्ष पंजाब में हुई कथित उग्र गतिविधियों और कानून-व्यवस्था भंग करने के आरोपों के बाद NSA के तहत गिरफ्तार कर डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया था। इसके बाद से वह वहीं बंद है। उनकी गिरफ्तारी और कारावास के बाद से पंजाब के कई क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समय-समय पर कड़ी सतर्कता बरती जाती रही है।

संसद का शीतकालीन सत्र जल्द शुरू होने वाला है, ऐसे में अदालत का फैसला राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है। क्या अमृतपाल को संसद पहुंचने की अनुमति मिलेगी या नहीं—इस पर सभी की निगाहें कोर्ट की अगली सुनवाई पर टिकी हैं।

Latest News

सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

सक्ती जिले में कलेक्टर के निर्देश व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने जाजंग, कुरदा...

More Articles Like This