|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Amlidih Drugs Party , रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे का अवैध कारोबार लगातार चिंता का विषय बनता जा रहा है। गांजा, ड्रग्स और सूखे नशे की उपलब्धता अब शहर के पॉश इलाकों तक आसानी से पहुंचती नजर आ रही है। इसी बीच रायपुर के अमलीडीह इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फ्लैट में चल रही ड्रग्स पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Instagram Crime : इंस्टाग्राम दोस्ती बनी दरिंदगी की वजह, युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक और युवतियां बेखौफ होकर ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अमलीडीह स्थित एक रिहायशी अपार्टमेंट का है, जहां देर रात नशे की पार्टी आयोजित की गई थी। वीडियो सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, राजधानी रायपुर में पिछले कुछ समय से सूखे नशे और ड्रग्स का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है। कॉलेज छात्र, युवा और यहां तक कि नौकरीपेशा लोग भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। आए दिन शहर के अलग-अलग इलाकों से नशा करते युवाओं के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि नशे के सौदागर बेखौफ होकर अपना कारोबार चला रहे हैं।
अमलीडीह फ्लैट का यह मामला इसलिए भी गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि यह इलाका रिहायशी और अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों से आसपास रहने वाले परिवारों और बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाए और नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जाए। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। हालांकि अभी तक इस मामले में आधिकारिक रूप से आरोपियों की पहचान या गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है |