Friday, February 7, 2025

अमित शाह ने राहुल गांधी और शरद पवार को दी चुनौती

Must Read

महाराष्ट्र में चुनाव के नजदीक होते ही कांग्रेस ने BJP पर किए गए हमले के बाद अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (8 नवंबर 2024) को सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं MVA वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं

अपने भाषण में, अमित शाह ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में गुरुवार को हुए हंगामे का जिक्र करते हुए कहा कि शरद पवार और कांग्रेस अनुच्छेद 370 का समर्थन करते हैं.”मैं इन लोगों को साफ कहना चाहता हूँ कि आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, लेकिन अनुच्छेद 370 वापस नहीं आएगा.”

यही नहीं, अमित शाह ने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी; राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, क्योंकि वे वोट बैंक से डरते हैं, लेकिन हम बीजेपी वाले वोट बैंक से नहीं डरते. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, और सोमनाथ मंदिर भी. उन्होंने कहा कि BJP की सरकार, या महायुति की सरकार, ही तुष्टिकरण की राजनीति को रोक सकती है.

सातारा में अमित शाह ने कहा कि पूरे देश को शिवाजी महाराज पर गर्व है. सातारा जिला वीरों की भूमि रहा है. अग्निवीर को लेकर राहुल बाबा झूठ फैला रहे हैं. आप इनके झांसे में मत आइए. “राहुल बाबा, आपकी तरह हमारे वादे नहीं होते. नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करते हैं. BJP का वादा पत्थर पर लकीर है. तुमने वादा किए और कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में जीत हासिल की, लेकिन खरगे जी अब भी कहते हैं कि संभलकर वादा करो, पूरा नहीं होता.

Latest News

भाजपा से बागी प्रत्याशियों पर गिरी गाज, 6 साल के लिए निष्कासित

रायपुर/कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों पर भाजपा ने कड़ा रुख अपनाया...

More Articles Like This