Monday, October 20, 2025

खुले विरोध और लगातार बढ़ते विवादों के बीच, दिलजीत दोसांझ की हीरोइन ने भी हटाए फिल्म के पोस्टर – चौतरफा थू-थू के बीच तेज़ हो रही विरोध की लहर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ पिछले कुछ दिनों से जबरदस्त विरोध का सामना कर रही है। पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी के कारण यह फिल्म भारत में तीखी आलोचनाओं के घेरे में आ गई, जिसके चलते इसका घरेलू प्रदर्शन रुक गया। वहीं, आज 27 जून को यह पाकिस्तान समेत कुछ अन्य देशों में रिलीज हो रही है। रिलीज से ऐन पहले विरोध की लहर और तेज़ हो गई है—अब पंजाब की लोकप्रिय अभिनेत्री नीरू बाजवा ने भी अपने इंस्टाग्राम से फिल्म के सभी पोस्टर हटा दिए हैं और हानिया आमिर को अनफ़ॉलो कर दिया है; उनका यह कदम सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

दिलजीत पर भी जमकर निशाना
हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने एक इवेंट में कहा था, “फिल्म बनाते समय माहौल ठीक था; अब जब मेकर्स का पैसा लग चुका है, तो सब कुछ हमारे हाथ में नहीं।” इस बयान पर उन्हें कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी। बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता पुनीत इस्सर समेत कई लोगों ने आरोप लगाया कि दिलजीत ने देश से ज़्यादा अपनी फिल्म को तरजीह दी।

संगीत जगत से भी विरोध
पहले ही सिंगर्स मीका सिंह और गुरु रंधावा फिल्म पर अप्रसन्नता जता चुके हैं। मीका ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “भारत-पाक रिश्ते नाज़ुक हैं; बॉर्डर पार के कलाकारों को लेकर बनी किसी भी फिल्म या कंटेंट को रिलीज़ करने से पहले दो बार सोचना चाहिए, खासकर जब बात देश की अस्मिता की हो।” गुरु रंधावा ने भी इसी तर्ज़ पर फिल्म की आलोचना की थी।

कुल मिलाकर, ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है—फिल्म की लीड अभिनेत्री का पोस्टर हटाना इस विरोध को और हवा देता दिखाई दे रहा है।

Latest News

Zaira Wasim :जायरा वसीम ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Zaira Wasim : बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से फेमस हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे...

More Articles Like This