Wednesday, March 12, 2025

अमेरिकन एयरलाइंस के विमान की मिलिट्री हेलिकॉप्टर से टक्कर:प्लेन और चॉपर नदी में गिरे, 18 शव बरामद; प्लेन में 64 लोग सवार थे

Must Read

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन DC में बुधवार रात को एक यात्री विमान और एक हेलिकॉप्टर टकरा गए। क्रैश के बाद दोनों पोटोमैक नदी में गिर गए। प्लेन में 4 क्रू मेंबर समेत 64 लोग सवार थे। CBS न्यूज के मुताबिक अब तक 18 शव बरामद कर लिए गए हैं।

वॉशिंगटन के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक घटना रोनाल्ड रीगन एयरपोर्ट के पास हुई। हादसा US एयरलाइन्स के CRJ700 बॉम्बार्डियर जेट और सेना के ब्लैक हॉक (H-60) हेलिकॉप्टर के बीच हुआ। सेना के अधिकारियों के मुताबिक हेलिकॉप्टर में 3 लोग सवार थे।

अमेरिकन एयरलाइन्स का जेट कंसास राज्य से वॉशिंगटन आ रहा था। कंपनी ने रात 9 बजे के बाद इस हादसे की पुष्टि की। अधिकारियों के मुताबिक रात 8:50 बजे रीगन नेशनल एयरपोर्ट (डीसीए) के पास विमान हादसे की कई कॉल आईं।

फिलहाल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें और लैंडिंग रोक दी गई हैं। दोनों विमानों का मलबा पोटोमैक नदी में है।

Latest News

पुलिस के सामने ही भिड़ गए दो पक्षों के कुछ युवक,जमकर हुआ हंगामा

कोरबा।' जिले के मानिकपुर चौकी अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक पर देर रात दो पक्षों के युवकों के बीच विवाद...

More Articles Like This