Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में अमेरिकी एजेंसी नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की अध्यक्ष जेनिफर होमेंडी ने मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि अब तक जो जानकारी सामने आई है, वह केवल अटकलों पर आधारित है और इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती।
NTSB प्रमुख ने यह बयान अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट के संदर्भ में दिया है। WSJ ने तीन दिन पहले दावा किया था कि एअर इंडिया फ्लाइट AI 171 के कैप्टन सुमीत सभरवाल ने टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद जानबूझकर इंजन में फ्यूल सप्लाई रोक दी थी, जिससे हादसा हुआ।
जेनिफर होमेंडी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं की जांच में समय लगता है और भारत की विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने अब तक सिर्फ प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है। इसलिए जब तक आधिकारिक और अंतिम रिपोर्ट नहीं आ जाती, किसी निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं होगा।
कॉकपिट रिकॉर्डिंग का दावा
WSJ की रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि हादसे के समय को-पायलट क्लाइव कुंदर ने कैप्टन सभरवाल से पूछा था – “आपने फ्यूल स्विच को ‘कटऑफ’ पोजिशन में क्यों किया?” रिपोर्ट में दावा है कि यह संवाद कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर से मिला है, जहां को-पायलट की आवाज घबराई हुई थी, जबकि कैप्टन शांत नजर आ रहे थे।
270 लोगों की गई थी जान
बता दें, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया फ्लाइट AI 171 दोपहर 1:38 बजे टेकऑफ करने के 32 सेकेंड बाद ही एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी। हादसे में 270 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी।