Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबिकापुर/छत्तीसगढ़ : अनुशका टोप्पो नामक यूट्यूबर क्रियटर के कारण इन दिनों प्रदेश भर में अंबिकापुर शहर की बदहाल और बड़े बड़े गढ्ढों में तब्दील मुख्य सड़क की तस्वीर सोशलमीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं! बात करें सड़कों की तो एनएच सड़क को छोड़ दे तो प्रदेश भर में गाँव से लेकर शहर तक की अधिकांश सड़कों का यही हाल है जान जोखिम में डाल कर लोग चलने को मजबूर है जिम्मेदार शासन प्रशासन के लोगों को लोगों की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है सत्ता के चकाचौंध में मदहोश हैं!
यूट्यूबर क्रियटर ने बदहाल सड़क से परेशान और पीड़ित होकर जनहित में अंबिकापुर के मुख्य सड़क की बदहाली का विडियो बनाया और सोशलमीडिया पर वायरल कर दी जो प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है निष्पक्ष लोग यूट्यूबर क्रियटर की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं और वही यूट्यूबर क्रियटर का यह विडियो शासन प्रशासन के चाटुकार लोगों को ना गवांर गुजर रहा है मानो जैसे बवासीर हो गया हो फिर भी अपने फितरत में बदलाव न करते हुए अपने आकाओं से बेस्ट चाटुकार की तमगा लेने के लिए यूट्यूबर क्रियटर को धमका भी रहे हैं और विडियो डिलीट करने का दबाव बना रहे हैं लेकिन यूट्यूबर क्रियटर अंबिकापुर की बदहाल सड़क पर विडियो बनाकर चाटुकारों को करारा जवाब दे रही है!