अंबेडकर स्कूल की छात्रा का एकलव्य विद्यालय में चयन

Must Read

Ambedkar School student selected in Eklavya Vidyalaya

खरसिया । अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला के कक्षा पांचवी की छात्रा सृष्टिराज सिदार पिता विजयराज सिदार का एकलव्य विद्यालय बयासी धरमजयगढ़ में चयन हुआ है जिससे पूरे विद्यालय एवं गांव में खुशी का माहौल है। उनके चयन होने से स्कूल के तरफ से केक काटकर सृष्टिराज सिदार का मुंह मीठा करवाया गया।

Read More : CG Job Alert : ऑफिसर के 59 पदों पर नियुक्ति हेतु इस तारीख को होगी वॉक-इन-इंटरव्यू, पढ़े पूरी खबर

सृष्टिराज सिदार अपनी पढ़ाई बचपन से अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में कर रही है। जहां वह पढ़ाई के साथ-साथ सभी गतिविधियों में आगे रहती है। अपना चयन का श्रेय उसने स्कूल के डायरेक्टर बी,डी,चौहान एचएम ज्योति पटेल एवं अपने अभिभावकों तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को दिए हैं अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया में लगभग प्रति वर्ष बच्चों का चयन एकलव्य विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय में होता हुआ आ रहा हैं।

Read More : छत्तीसगढ़ में होमगार्ड जवानों की मानदेय बढ़ाने की घोषणा, जाने कितनी हुई वृद्धि

इस विद्यालय के विद्यार्थी को सक्ती की कलेक्टर महोदया द्वारा पुरुस्कार भी मिल चुका है। सृष्टिराज सिदार की चयन की इस खुशी में केक काटते समय स्कूल के शिक्षक लीलाधर चौहान शिव चौहान शिक्षिका शोभा सागर रेणुका सागर निकिता चौहान जया साहू बसंती यादव सुमन पटेल मौजूद रहे तथा गांव के सरपंच संजय पटेल उपसरपंच संतोषी गोस्वामी स्कूल समिति के उपाध्यक्ष ईश्वरी भास्कर सचिव राजीव डनसेना कोषाध्यक्ष कृष्णा साहू ने अपना बधाई संदेश भेजा है।

Latest News

एकता विहार दादरखुर्द के लोगों की मांग पर कैबिनेट मंत्री ने सीसी रोड़ और नाली बनवाने का दिया आश्वासन…

कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन से उनके निवास स्थान पर एकता विहार दादरखुर्द वार्ड क्रमांक...

More Articles Like This