Saturday, August 2, 2025

Amazon के जेफ बेजोस की बड़ी योजना, भारत में लॉन्च करेंगे Satellite Internet, Elon Musk को मिलेगी टक्कर

Elon Musk की स्टारलिंक लंबे समय से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रही है, लेकिन अब अमेजन के जेफ बेजोस अपने प्रोजेक्ट कुइपर के तहत भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू कर मस्क को कड़ी टक्कर देने वाले हैं।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारत तेजी से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है, खासकर टेलिकॉम सेक्टर में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। इसी वजह से दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां भारतीय टेलिकॉम मार्केट में निवेश की योजना बना रही हैं। एलन मस्क की स्टारलिंक कंपनी भी लंबे समय से भारत में अपनी सेवा शुरू करने की तैयारी में है। लेकिन अब अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस भी इस मुकाबले में उतरने वाले हैं और मस्क को टक्कर देने की रणनीति बना रहे हैं।

अमेजन अपने ‘प्रोजेक्ट कुइपर’ के माध्यम से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस कदम से एलन मस्क के लिए चुनौती और भी बड़ी हो सकती है। कंपनी ने भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) से संपर्क कर प्रोजेक्ट कुइपर के लिए आवश्यक मंजूरी और समय सीमा के बारे में जानकारी ली है। यह ध्यान देने वाली बात है कि अमेजन ने स्टारलिंक से पहले ही भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक इसे अनुमति नहीं मिली है।

अमेजन की योजना मुंबई और चेन्नई में 10 ग्राउंड स्टेशन और दो बड़े हब स्थापित करने की है, जिससे वे उन क्षेत्रों में भी इंटरनेट सेवा पहुंचा सकेंगे जहां अभी तक इंटरनेट की सुविधा बहुत कम या बिल्कुल नहीं है।

प्रोजेक्ट कुइपर की शुरुआत 2019 में हुई थी, और इसके तहत अमेजन 3236 सैटेलाइट्स को लो अर्थ ऑर्बिट (Low Earth Orbit) में स्थापित करेगा। इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को अमेरिका की फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन से मंजूरी मिल चुकी है, जिसमें मिड-2026 तक आधे सैटेलाइट्स को सक्रिय करना जरूरी है। अगर भारत में भी इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलती है, तो अमेजन का यह प्रयास सीधे तौर पर स्टारलिंक की सेवा को टक्कर देगा।

Latest News

Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च: 4 साल तक मिलेगा लैग-फ्री एक्सपीरियंस, कीमत मात्र ₹6,799

Infinix ने शुक्रवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 10 भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का...

More Articles Like This