नक्सलियों ने थानेदार की कार को IED ब्लास्ट कर उड़ाने की कोशिश की, बाल-बाल बचे थाना इंचार्ज और कांस्टेबल

Must Read

नक्सलियों ने थानेदार की कार को IED ब्लास्ट कर उड़ाने की कोशिश की, बाल-बाल बचे थाना इंचार्ज और कांस्टेबल

बीजापुर जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने एक थानेदार की कार को IED ब्लास्ट कर उड़ाने की नाकाम कोशिश की गयी। बताया जा रहा है कि थानेदार अपने निजी कार से शासकीय काम से बीजापुर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कार के ठीक सामने IED ब्लास्ट हो गया। घटना में कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं कार में सवार थानेदार और एक सिपाही इस घटना में बाल-बाल बच गये।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह ब्लास्ट में बाल-बाल बच गये। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी एक जवान के साथ शासकीय काम से बीजापुर आ रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने फरसेगढ़ और रानीबोदली गांव के बीच कमांड थानेदार को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में थाना प्रभारी आकाश मसीह और जवान दोनों सुरक्षित हैं। वाहन के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। ब्लास्ट की पुष्टि SP जितेंद्र यादव ने की है।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This