Wednesday, July 23, 2025

कोरबा साइबर सेल का कमाल: 122 खोए मोबाइल बरामद, असली मालिकों को लौटाए गए

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 23 जुलाई 2025 // कोरबा जिले की साइबर सेल ने एक बार फिर सराहनीय कार्य करते हुए गुम हुए मोबाइल फोनों को उनके असली मालिकों तक पहुंचाया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री तथा साइबर सेल प्रभारी विमल पाठक के मार्गदर्शन में साइबर सेल टीम ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से 122 मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें नागरिकों को लौटाया।

इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत ₹18,50,000 बताई जा रही है। मोबाइलों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम के दौरान संबंधित मालिकों को सौंपा गया। इस अभियान में उपनिरीक्षक अजय सोनवानी और उनकी साइबर टीम की विशेष भूमिका रही।

Latest News

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास अपने सैकड़ो सहयोगियों सहित स्व. महंत बिसाहू दास पुण्यतिथि कार्यक्रम में हुए सम्मिलित,

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश प्रभारी- उत्तर...

More Articles Like This