Sunday, January 18, 2026

Alwar Incident : अलवर में भीषण सड़क हादसा, दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिकअप वाहन में लगी भीषण आग

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Alwar Incident , अलवर (राजस्थान)। राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। रैणी थाना क्षेत्र से गुजर रहे दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक पिकअप वाहन की ट्रक से टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें पिकअप सवार तीन लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है।

CG Online Birth Death Certificate : छत्तीसगढ़ में जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन, नागरिकों के लिए आसान प्रक्रिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा अल सुबह एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 131.5 के पास हुआ। दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही पिकअप वाहन तेज रफ्तार में आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के इंजन से चिंगारी उठी और कुछ ही पलों में वाहन आग का गोला बन गया। आग इतनी तेजी से फैली कि वाहन में सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका।

हादसे की सूचना मिलते ही रैणी थाना पुलिस, एक्सप्रेसवे पेट्रोलिंग टीम और दमकल विभाग मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पिकअप पूरी तरह जल चुकी थी। वाहन के अंदर फंसे तीनों लोगों के शव बुरी तरह झुलस गए थे। पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे में गंभीर रूप से झुलसे पिकअप चालक को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार चालक का शरीर काफी हद तक झुलस गया है और उसका इलाज जारी है।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है। मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This