बालको प्लांट से एक करोड अस्सी लाख की एल्युमिनियम शील पट्टियां गायब.. मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Must Read

Aluminum strips worth Rs 1 crore 80 lakh missing from Balco plant

कोरबा। बालको प्लांट से एक करोड अस्सी लाख की एल्युमिनियम शील पट्टियां गायब करने वाला आरोपी पकड़ाया है। अमानत में खयानत कर माल को खपाने वाले आरोपी को बालको पुलिस ने दिल्ली से गिरफतार किया है। विगत 12 मई को दो ट्रक क्रमांक जी जे 12 बी एक्स 9094 एवं जी जे 17 एक्स एक्स 0542 में बालको से एक करोड, अस्सी लाख रूपये की कीमती एल्युमिनियम शीलपट्टियों को सिलवासा गुजरात के लिए रवाना किया गया था। जो वहां नहीं पहुंची। उसे ले जाने वाले ट्रक चालको द्वारा अपराधिक विश्वासघात कर किसी अन्य जगह ले जाने की रिपोर्ट पर थाना बालको में धारा 406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वैधानिक कार्यवाही करते माल मुलजिम का पता तलाश किया जाते रहा जो मुखबीर की सुचना पर कि माल को दिल्ली में खपाने हेतु ले जाया जा रहा कि उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी
बालको अभिनवकांत सिह के नेतृत्व में बालको पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों एवं मशरूका की पता तलाश एवं धर पकड हेतु सुचना तंत्र लगाकर दिल्ली रवाना हुई। जहां उक्त ट्रकों के माल को दूसरे ट्रक आरजे 52 जी ए 9662 एवं ट्रक क्र. एच आर 38 एसी 8899 में पल्टी कर खपाने हेतु दिल्ली में ले जाने पर दिल्ली से मशरूका (एल्युमिनियम) किमती एक करोड अस्सी लाख रू. को दिल्ली में आरोपी नासीर पिता रफीक उम्र 23 वर्ष निवासी रानीका थाना व जिला नुहु हरियाणा के कब्जे से बरामद किया गया। बरामद समान एवं आरोपी को वापस कोरबा लाया गया। जिसे न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया। मामले में संलिप्त अन्य आरोपीयों का पता तलाश जारी है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This