Friday, July 11, 2025

धार्मिक आस्था पर चोट का आरोप, हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव किया

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में रविवार को मुहर्रम जूलूस को लेकर जमकर बवाल कटा. जुलूस के दौरान शेर डांस कर रहे युवक तारबाहर स्थित मां शारदा मंदिर की छत पर चढ़कर नाचने लगे. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में पोस्ट किया. इस घटना से आहत होकर हिन्दू संगठनों ने पुलिस स्टेशन का घेराव कर विरोध जताया. पुलिस से मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई. जानकारी के अनुसार, शहर में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया,

जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. जब जुलूस तारबाहर पहुंचा तो वहां शेर नाच में शामिल कुछ युवक माता के मंदिर की छत पर चढ़ गए और नाचने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. हिंदू संगठनों ने इसे देवी-देवताओं का अपमान और धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करने की बात कहते हुए थाने का घेराव कर दिया. उन्होंने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर युवकों की तलाश में जुट गई है.

CG NEWS: नगर निगम सभापति को जान से मारने की धमकी, कार रौंदने की कोशिश

Latest News

महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका कोरबा पहुँचे

कोरबा 11 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा...

More Articles Like This