Monday, November 24, 2025

अभनपुर स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप, परिजनों में आक्रोश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अभनपुर। अभनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को नसबंदी ऑपरेशन के दौरान गंभीर चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है। परिजनों के अनुसार ऑपरेशन शुरू होने के बाद अचानक बीच में ही प्रक्रिया रोक दी गई और मरीज की सिलाई कर दी गई। डॉक्टर ने परिवार को यह कहकर चौंका दिया कि “ऑपरेशन पूरा नहीं हो सका”, जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए।

सूत्रों के अनुसार ऑपरेशन कक्ष में मौजूद स्टाफ ने परिजनों को बाहर कर दिया था, लेकिन जब डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन अधूरा छोड़ने की जानकारी बाहर आई तो परिवार के सदस्यों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लोकमनी कोसले, नगरपालिका परिषद अभनपुर के उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी, और ग्राम खंडवा के सरपंच प्रतिनिधि स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार से बात की और पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी जुटाई।

जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल प्रबंधन से पूछा कि आखिर ऑपरेशन अधूरा छोड़ने की नौबत क्यों आई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई, अस्पताल में सिस्टम सुधार और ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की।

पीड़ित परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पहुंचने के बाद जांच की मांग तेज हो गई है।

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने मामले में क्या कदम उठाए हैं, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य केंद्र की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त है और वे जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Latest News

Indian Navy Gets New Strength : माहे-श्रेणी का पहला स्वदेशी पनडुब्बी रोधी युद्धक पोत बेड़े में शामिल, तटीय सुरक्षा होगी और मजबूत

मुंबई। भारतीय नौसेना के बेड़े में आज एक और शक्तिशाली युद्धक पोत शामिल हो गया। माहे-श्रेणी का पहला स्वदेशी...

More Articles Like This