Thursday, January 22, 2026

Allegations of Conversion : धर्मांतरण के आरोप में दो परिवारों पर हमला, गांव से निकाले गए 16 लोग; घर तोड़े, दस्तावेज जलाए

Must Read

नारायणपुर। अबूझमाड़ क्षेत्र के ओरछा ब्लॉक अंतर्गत ईकनार गांव में धर्मांतरण को लेकर गंभीर विवाद सामने आया है। आरोप है कि गांव के कुछ ग्रामीणों ने मतांतरित बताए जा रहे दो परिवारों पर हमला कर उनके 16 सदस्यों के साथ मारपीट की और उन्हें गांव से जबरन बाहर निकाल दिया।

पीड़ित परिवारों का आरोप है कि हमले के बाद उनके घरों में तोड़फोड़ की गई। घरों में रखा राशन, कपड़े और अन्य घरेलू सामान नष्ट कर दिया गया, जबकि आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद से दोनों परिवार भय के माहौल में हैं और गांव छोड़ने को मजबूर हैं।

सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, मानवाधिकार संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों की सुरक्षा, पुनर्वास और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। मामले ने एक बार फिर क्षेत्र में सामाजिक तनाव और धार्मिक असहिष्णुता को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

    Latest News

    Anupam Kher News : फिल्मी सीन में सच हो गया थप्पड़! बेटे सिकंदर की मार से चौंके अनुपम खेर, बोले- यह पल कभी नहीं...

    Anupam Kher News , मुंबई। बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपने एक बयान को लेकर चर्चा...

    More Articles Like This