प्रतिनिधिमंडल का मणिपुर दो दिवसीय दौरे ,प्रतिनिधिमंडल में शामिल 21 सांसद राज्यपाल से मिलने पहुंचे

Must Read

प्रतिनिधिमंडल का मणिपुर दो दिवसीय दौरे ,प्रतिनिधिमंडल में शामिल 21 सांसद राज्यपाल से मिलने पहुंचे

विपक्षी गठबंधन इंडिया के प्रतिनिधिमंडल के मणिपुर दौरे का रविवार को दूसरा दिन है. प्रतिनिधिमंडल में शामिल 21 सांसद राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलने पहुंचे हैं. दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सांसदों ने शनिवार को कई राहत शिविरों का दौरा किया था.

राज्यपाल से मिलने पहुंचे सांसदों में से एक आरजेडी के सांसद मनोज झा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि न्याय के साथ शांति स्थापित करने की ज़रूरत है और इसी की गुज़ारिश करने के लिए वे राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं.

टीएमसी सांसद सुष्मिता सेन ने कहा, “बहुत बुरा हाल है. परिस्थिति में कोई परिवर्तन नहीं है. राज्यपाल को ज्वाइंट मेमोरेंडम देंगे और शांति की अपील करें. हम चाहते हैं कि वे पीएम मोदी और अमित शाह को राज्य के बारे में सही-सही जानकारी दें.”

शनिवार सुबह दिल्ली से विपक्षी सांसदों का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर रवाना हुआ था.
मणिपुर में तीन मई महीने से हिंसा जारी है. यहां मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हुई हिंसा में अब तक 160 लोगों की जान गई है, वहीं हज़ारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है.

Latest News

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी का मेगा शो, पांच घंटे पहले से जुटने लगे लोग; 10 Points में जानिए कार्यक्रम की सभी खास बातें

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे का आज दूसरा दिन है। राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय...

More Articles Like This