Monday, October 20, 2025

कान्स डेब्यू के बाद स्पेन पहुंचीं आलिया भट्ट, BFF की शादी में चार-चांद लगाते दिखीं, बोहो वाइव लुक में लूटी लाइमलाइट

आलिया भट्ट ने कान्स डेब्यू से मचा दी धूम, अब अपनी सबसे अच्छी दोस्त की शादी में शामिल होने स्पेन पहुंचीं।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने बेहतरीन डेब्यू से सबका दिल जीतने के बाद, आलिया भट्ट अब अपनी सबसे अच्छी दोस्त की शादी में शामिल होने स्पेन पहुंच गई हैं। उनकी दोस्त तान्या साहा गुप्ता अपने बॉयफ्रेंड डेविड एंजेलोव से शादी कर रही हैं, जिसमें आलिया की मौजूदगी खास महत्व रखती है। सोशल मीडिया पर शादी के जश्न के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें आलिया का फैशन स्टेटमेंट भी खूब तारीफें बटोर रहा है।

शादी में आलिया अपने दोस्तों के साथ खुशनुमा पल बिताती नजर आईं। कान्स के ग्लैमर के बाद इस खास मौके पर उन्होंने मल्टी-कलर्ड कलीदार लहंगा, मस्टर्ड येलो ब्लाउज, पर्पल बैंडाना और डार्क सनग्लासेस के साथ बोहो-चिक लुक दिया, जो फैंस को बेहद पसंद आया। उनके साथ आकांक्षा रंजन कपूर भी इस मौके पर मौजूद थीं।


फैंस ने आलिया और उनकी दोस्ती की जमकर तारीफ की, और उनके लुक्स पर भी खूब प्यार बरसाया। एक यूजर ने कहा, “वो कितनी खुशनसीब हैं कि अपनी स्कूल फ्रेंड्स के साथ अब भी इतना मजबूत रिश्ता बनाए हुए हैं,” तो वहीं एक और ने लिखा, “यह लहंगा उन पर बेहद जंच रहा है, वो बहुत खुश और प्यारी लग रही हैं।”

इसके पहले कान्स में भी आलिया ने अपने स्टाइल से सभी का ध्यान खींचा था। उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला बेज गाउन पहना था, जिस पर सफेद फूलों की सजावट थी। वहीं क्लोजिंग सेरेमनी में उन्होंने गूची की क्रिस्टल साड़ी पहनकर अपनी सुंदरता का जलवा बिखेरा था।

Latest News

Zaira Wasim :जायरा वसीम ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Zaira Wasim : बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से फेमस हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे...

More Articles Like This