नाबालिग को बेची शराब, SDM ने कहा जांच उपरांत होगी कार्रवाई

Must Read

Alcohol sold to a minor, SDM said action will be taken after investigation

बुरहानपुर शहर के बस स्टैंड पर कम्पोजिट देशी, विदेशी शराब दुकान संचालक नाबालिक बच्चों को खुलेआम शराब बेच रहा है, एक नाबालिक को शराब बेचते मीडिया के कैमरे में कैद हो गया, जबकि 18 साल से कम उम्र के नाबालिकों को शराब बेचने पर प्रतिबंध है, शराब दुकानों पर इसका बोर्ड भी लगाने का नियम है, लेकिन दुकान पर इस तरह के बोर्ड नहीं लगाए गए हैं।

इस मामलें में एसडीएम पल्लवी पौराणिक ने मामले की जांच कर जिले भर के शराब दुकानों पर 18 साल से कम उम्र के नाबालिकों को शराब बेचने पर प्रतिबंध लगाने का बोर्ड लगाने आबकारी विभाग के माध्यम से सेल्समैनों को हिदायत देने की बात कही हैं, साथ ही इस मामलें में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Latest News

Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर,...

More Articles Like This