|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में खुलासा किया कि जब उन्होंने पहली बार अक्षय खन्ना को फिल्म में ‘रहमान डकैत’ का किरदार ऑफर किया था, तो अभिनेता बिल्कुल भी उत्साहित नहीं थे।
मुकेश छाबड़ा के मुताबिक, रोल का ऑफर सुनते ही अक्षय खन्ना भड़क गए और उन्होंने कहा— “पागल हो गया है क्या…”। अक्षय को यह किरदार अपने इमेज और सोच से बिल्कुल अलग लगा, जिस वजह से उन्होंने फिल्म को बार-बार रिजेक्ट कर दिया।
हालांकि, कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। मुकेश छाबड़ा ने बताया कि बाद में उन्होंने अक्षय को किरदार की गहराई, उसकी परतें और कहानी में उसकी अहमियत समझाई। स्क्रिप्ट को गंभीरता से पढ़ने के बाद अक्षय खन्ना को एहसास हुआ कि यह रोल चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ उनके अभिनय के लिए एक नया मौका भी है।
इसके बाद अक्षय ने फिल्म के लिए हामी भर दी और आखिरकार ‘रहमान डकैत’ के किरदार में नजर आए। फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से सराहना मिली है।