Saturday, January 17, 2026

कोरबा में अक्षय गर्ग हत्याकांड: जांच अंतिम चरण में, पांच संदिग्धों की संलिप्तता आई सामने

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। कोरबा जिले के भाजपा नेता एवं जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की धारदार हथियार से की गई नृशंस हत्या के मामले में पुलिस जांच अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। इस बहुचर्चित हत्याकांड में पांच संदिग्धों की संलिप्तता सामने आने के बाद जांच निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है।

पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में मामले की गहन जांच की जा रही है। वहीं, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं कटघोरा थाना क्षेत्र स्थित जटगा पुलिस सहायता केंद्र में कैंप कर जांच की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने घटनास्थल से जुड़े तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की है। पूछताछ का दायरा बढ़ाया गया है और जल्द ही मामले में अहम खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

हत्या की इस वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं राजनीतिक हलकों में भी घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

Raipur News : घर में अकेले थे बुजुर्ग, बाहर से लगा था ताला, आग में जिंदा जले

Raipur News :  रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटीबंध इलाके में...

More Articles Like This