Sunday, October 19, 2025

H-1B वीजा पर ट्रंप के फैसले से अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला, विदेश नीति को बताया ‘फेल’

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को केंद्र सरकार की विदेश नीति पर तीखा हमला बोला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा H-1B वीजा की फीस बढ़ाकर $100,000 करने के आदेश पर उन्होंने कहा कि यह भारत की कमजोर विदेश नीति का नतीजा है। अखिलेश यादव ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका पहली बार भारत के साथ ऐसा व्यवहार नहीं कर रहा है।

Royal Enfield अब Flipkart पर: पांच 350cc बाइक मॉडल्स ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध

उन्होंने सवाल उठाया, “हमारी विदेश नीति कमजोर ही है, हम क्यों कमजोर दिखाई दे रहे हैं? हमारी तैयारी क्या है?” उन्होंने कहा कि यदि कल को अन्य देश भी ऐसा करेंगे तो हमारी क्या तैयारी होगी। अखिलेश ने आगे कहा, “हमारे देश को आर्थिक रूप से जितना मजबूत दिखना चाहिए, हम नहीं दिख रहे हैं। हम दूसरे देशों पर निर्भर होते जा रहे हैं।” उन्होंने खाद के लिए दूसरे देशों पर निर्भरता का भी जिक्र किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि “बीजेपी जाएगी तभी H-1B वीजा में राहत पहुंचेगी।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार की विदेश नीति और आर्थिक नीतियां दोनों ही फेल हैं और उन्होंने विदेशों में कोई मजबूत संबंध नहीं बनाए हैं।

योगी की फिल्म ‘अजेय’ पर भी कसा तंज

अखिलेश यादव ने इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बन रही फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि “मैंने तो नहीं देखी, लेकिन आप लोगों ने देखी है तो बताएं कि कार पलटने वाला सीन है या नहीं? बुलडोजर स्टंट वाला सीन भी नहीं है क्या?”

कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर भी घेरा

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और अन्य कई मुद्दों पर भी योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ों से कानून-व्यवस्था में सुधार नहीं होता है। उन्होंने गौशालाओं में भ्रष्टाचार और गौवंशी की मौतों का भी आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि “सरकार दिखावे के लिए एनकाउंटर कर रही है और बेटियां अभी भी असुरक्षित हैं।” उन्होंने कहा कि वन्यजीवों और मानव के बीच संघर्ष बढ़ा है, क्योंकि अवैध कटाई और जंगलों के विनाश से जानवरों का आश्रय और भोजन संकट में है।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This