Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ, 13 अक्टूबर 2025। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में हर वर्ग पीड़ित और प्रताड़ित है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा जनता को झूठे और फर्जी आंकड़ों के जरिए गुमराह कर रही है और सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है।
अखिलेश ने कहा कि दलितों और महिलाओं के साथ उत्पीड़न और अन्याय चरम पर है, लेकिन पीड़ितों को न्याय नहीं मिल रहा। रायबरेली में वाल्मीकि समाज के युवक की हत्या समेत कई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और पीड़ित परिवारों पर दबाव डालकर समझौता कराया जा रहा है।
सपा प्रमुख ने आगे कहा कि भाजपा सरकार सामंती मानसिकता से काम कर रही है और संविधान व कानून की अनदेखी की जा रही है। सत्ता संरक्षण में दबंग गरीबों की जमीनें छीन रहे हैं और सरकारी जमीनों पर कब्जे किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भूमाफियाओं के साथ खड़ी है और बजट की लूट जारी है।