|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। रायपुर नगर निगम (RPR Municipal Corporation) से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। करीब 10 महीनों से लंबित चल रहा नेता प्रतिपक्ष का विवाद आखिरकार समाप्त हो गया है। नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने सोमवार को आधिकारिक आदेश जारी कर आकाश तिवारी को नया नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है।
शासकीय भूमि पर कब्जे का मामला: पार्षद ने की कार्रवाई की मांग, जिलाधीश को सौंपा आवेदन
आकाश तिवारी ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू की जगह यह पद संभाला है। बताया जा रहा है कि पार्टी संगठन और पार्षद दल के बीच लंबे समय से चल रहे मंथन के बाद यह निर्णय लिया गया।
नई नियुक्ति के बाद रायपुर नगर निगम की राजनीति में नए समीकरण और गठजोड़ बनने की संभावना जताई जा रही है। आकाश तिवारी की छवि एक युवा और आक्रामक नेता के रूप में देखी जाती है, जो निगम की बैठकों में विपक्ष की आवाज को और धार देंगे।
सूत्रों का कहना है कि यह फैसला संगठनात्मक मजबूती और आगामी नगर निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। आदेश जारी होते ही रायपुर नगर निगम में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

