Thursday, September 4, 2025

अजीत जोगी की मूर्ति विवाद: प्रशासन की सख्ती, अमित जोगी का आंदोलन जारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

गौरेला, छत्तीसगढ़ – जिले के ज्योतिपुर चौक पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी की मूर्ति को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन ने मूर्ति को हटाने के बाद दोबारा स्थापित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है, जिसके विरोध में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अमित जोगी अपने समर्थकों के साथ मंगलवार रात से धरने पर बैठे हैं।

प्रशासन की ओर से SDM ऋचा चंद्राकर और पुलिस बल की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। अधिकारियों का कहना है कि मूर्ति लगाने के लिए पहले अनुमति लेनी होगी और सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य है।

वहीं, अमित जोगी ने इस फैसले का कड़ा विरोध करते हुए कहा, “या तो यहां अजीत जोगी की मूर्ति लगेगी या फिर मेरी अर्थी उठेगी।” उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव से इस विषय पर बातचीत की थी, और उन्हें मूर्ति लगाने का आश्वासन भी मिला था।

मुख्यमंत्री साय ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रशासन से पूरे मामले की जानकारी मंगवाई गई है और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, भाजपा नेताओं ने अजीत जोगी की प्रतिमा लगाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी जिला अध्यक्ष लालजी यादव ने बताया कि नगर पालिका परिषद की सामान्य सभा में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव पारित हुआ था। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति अजीत जोगी की मूर्ति स्थापित कर दी गई, जिसे प्रशासन ने 22 मई 2025 को जारी पत्र के अनुसार हटाया।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने SDM को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि बिना अनुमति मूर्ति लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। इसके बाद प्रशासन ने अमित जोगी और अन्य जेसीसी नेताओं को यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया।

जोगी समर्थकों ने चेतावनी दी है कि यदि मूर्ति लगाने की अनुमति नहीं दी गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन और राजनीतिक नेतृत्व इस संवेदनशील मुद्दे को किस तरह हल करते हैं।

Latest News

पंजाब-हरियाणा में बाढ़ से तबाही, 48 लोगों की मौत

पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ आ गई है। 1,655 गांवों में 3.55 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित...

More Articles Like This