Aja Ekadashi : इस राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ है अजा एकादशी, आज करें ये उपाय …

Must Read

सनातन धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व है.एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन दान-पुण्य करना अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा बरसती है. इस दिन व्रत रखने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है. अजा एकादशी के दिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति के लिए अन्न का दान करना चाहिए. अजा एकादशी का दिन मेष, कर्क, सिंह, तुला और मकर राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ और अनुकूल माना जा रहा है. अजा एकादशी के दिन ‘श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे, हे नाथ नारायण वासुदेवाय’, ‘ॐ विष्णुवे नमः’ और ‘ॐ नमो नारायण’ मंत्र का जाप करने से मनचाहा वरदान प्राप्त होता है

बलात्कार पर बंगाल सरकार नया कानून लाएगी:कैबिनेट से मंजूरी मिली; 3 सितंबर को विधानसभा में पेश होगा; ममता बोलीं- रेपिस्ट को फांसी हो

ऐसे में यह पांच राशि वाले ये उपाय करेंअजा एकादशी के दिन विशेष मनोकामनाओं के लिए विशेष चीजों का दान करना चाहिए. केवल अन्न का दान करें. लेकिन ध्यान रहे कि जो भी चीज दान कर करें, वो प्रातःकाल में करें या अगले दिन व्रत की समाप्ति के बाद करें. दान किसी निर्धन व्यक्ति या योग्य ब्राह्मण को ही करें. स्वास्थ्य की समस्याओं के लिए अन्न का दान करें. आर्थिक समस्याओं के लिए वस्त्र, जूते या छाते का दान करें. विवाह योग कन्या शीघ्र विवाह के लिए केसर, केला या हल्दी का दान करना चाहिए. कानूनी वाद-विवाद या मुकदमे से मुक्ति के लिए मीठी चीजों का दान करें. विशेषकर गुड का दान आसार करी रहेगा. संतान प्राप्ति या संतान की उन्नति के लिए आज एक पीपल का पौधा लगाएं.संतान प्राप्ति या संतान की उन्नति के लिए पीले वस्त्रों का दान करें.

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This