Getting your Trinity Audio player ready...
|
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में दुनियाभर के कई फेमस सेलिब्रिटी ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है और यह सिलसिला अभी भी जारी है। 13 मई से शुरू हुए इस इवेंट में इंटरनेशनल स्टार्स के साथ-साथ बॉलीवुड के कलाकारों ने भी रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। इस बार कान्स 2025 में जैकलीन फर्नांडिस, उर्वशी रौतेला, जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर सहित कई बॉलीवुड स्टार्स और भारतीय इंफ्लुएंसर्स ने अपने स्टाइलिश लुक से फैंस को प्रभावित किया है। लेकिन अब इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि बॉलीवुड की क्वीन और सुपरस्टार ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या के साथ कान्स रेड कार्पेट पर कदम रखने के लिए फ्रांस पहुंच चुकी हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्हें फ्रांस के नाइस एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उनका और आराध्या का जबरदस्त स्वागत हुआ। इस मौके पर दोनों ने स्टाइलिश लुक में सफेद शर्ट और नीले ओवरकोट (ऐश्वर्या) तथा ब्लैक लॉन्ग कोट और ब्लू जींस (आराध्या) पहना था। एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या और स्वागत कर रहे शख्स के बीच बातचीत भी देखी गई, जिसने आराध्या को खास तोहफा भी दिया।
View this post on Instagram
फैंस भी इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि उनकी पसंदीदा स्टार आखिरकार कान्स पहुंच गई हैं। वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स में यह खुशी साफ झलकती है, जहां कई लोगों ने ऐश्वर्या के आने की खुशी और एक्साइटमेंट जाहिर की है।
ऐश्वर्या राय बच्चन 22 मई को लॉरियल पेरिस की ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर के रूप में रेड कार्पेट पर अपनी 22वीं वॉक करेंगी। उन्होंने पहली बार 2002 में अपनी फिल्म ‘देवदास’ के कान्स प्रीमियर के दौरान रेड कार्पेट पर कदम रखा था, जब शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली भी उनके साथ मौजूद थे।