नई दिल्ली। Airtel ने SpaceX के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है ताकि भारत में अपने कस्टमर्स को Starlink की हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विसेज़ उपलब्ध कराई जा सके। ये भारत में साइन किया गया पहला एग्रीमेंट है। ये एग्रीमेंट SpaceX के अपने अप्रूवल्स मिलने पर डिपेंड करता है। ये अप्रूवल्स SpaceX को भारत में Starlink सर्विसेज बेचने के लिए जरूरी हैं। ये डील Airtel और SpaceX को साथ काम करने की परमिशन देती है। वे एक्सप्लोर करेंगे कि Starlink कैसे Airtel की सर्विसेज को सपोर्ट और एक्सपांड कर सकता है। Airtel की इंडियन मार्केट की नॉलेज भी SpaceX को हेल्प करेगी। इस साझेदारी का मकसद कंज्यूमर्स और बिजनेसेज के लिए सर्विसेज को इम्प्रूव करना है।
“कर्नाटक सरकार ने गोल्ड स्मगलिंग मामले में जांच के आदेश दिए, रान्या के दोस्त की गिरफ्तारी”
Airtel के प्रेस स्टेटमेंट के मुताबिक, Airtel और SpaceX मिलकर Starlink इक्विपमेंट को Airtel के रिटेल स्टोर्स में ऑफर करने, Starlink सर्विसेज को Airtel के जरिए बिजनेस कस्टमर्स तक पहुंचाने, और कम्युनिटीज, स्कूल्स, हेल्थ सेंटर्स को कनेक्ट करने के मौके तलाशेंगे, खासकर भारत के सबसे ग्रामीण इलाकों में। Airtel और SpaceX ये भी देखेंगे कि Starlink कैसे Airtel नेटवर्क को एक्सपांड और एन्हांस कर सकता है। साथ ही SpaceX कैसे Airtel की ग्राउंड नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर और दूसरी कैपेबिलिटीज का यूज कर सकता है।
SpaceX डील पर Bharti Airtel MD और VC Gopal Vittal
Gopal Vittal, मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन, Bharti Airtel Ltd ने कहा,’SpaceX के साथ मिलकर Starlink को Airtel कस्टमर्स तक लाना एक सिग्निफिकेंट माइलस्टोन है और नेक्स्ट-जेनरेशन सैटेलाइट कनेक्टिविटी के प्रति हमारी कमिटमेंट को और मजबूत करता है।’ ‘ये कोलैबोरेशन हमें भारत के सबसे रिमोट पार्ट्स तक वर्ल्ड-क्लास हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड लाने की कैपेबिलिटी देता है, जिससे हर इंडिविजुअल, बिजनेस, और कम्युनिटी को रिलायबल इंटरनेट मिल सके। Starlink हमारे प्रोडक्ट्स के सूट को कॉम्प्लिमेंट और एन्हांस करेगा ताकि हमारे इंडियन कस्टमर्स को रिलायबल और अफोर्डेबल ब्रॉडबैंड मिले– वो जहां कहीं भी रहें और वहां से काम कर सकें।’
उन्होंने आगे कहा ‘टेक्नोलॉजी हमेशा इवॉल्व कर रही है और हम इनोवेशन के फोरफ्रंट पर रहने के लिए कमिटेड हैं, ताकि अपने कस्टमर्स के लिए बेस्ट कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस ला सकें। इसमें SpaceX जैसे ग्लोबल लीडर्स के साथ कोलैबोरेशन शामिल है ताकि हम अपनी रीच को एक्सटेंड कर सकें और पूरे भारत में कस्टमर्स के लिए नई कवरेज जोड़ सकें।’
Airtel-Starlink टाई-अप पर SpaceX COO
SpaceX के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर Gwynne Shotwell ने कहा ‘हम Airtel के साथ काम करने और Starlink के ट्रांसफॉर्मेटिव इम्पैक्ट को भारत के लोगों तक पहुंचाने के लिए एक्साइटेड हैं। हमें लगातार इस बात से आश्चर्य होता है कि Starlink से कनेक्ट होने पर लोग, बिजनेसेज और ऑर्गनाइजेशन्स कितने इनक्रेडिबल और इंस्पायरिंग काम करते हैं।’