Tuesday, October 21, 2025

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में विमान हादसे पर सीएम साय, नेता प्रतिपक्ष महंत ने जताया दुख

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायुपर. गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश हुआ है, जिसमें सैकड़ों यात्रियों की मौत की खबर सामने आ रही है. इस घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना की खबर अत्यंत हृदयविदारक है. इस भीषण दुर्घटना में मृत यात्रियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के दुख में सहभागी हूं.

रायपुर अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर नेताप्रतिपक्ष चरण दास महंत ने भी दुख जताया है. उन्होंने फ़ेसबुक पर पोस्ट कर लिखा, अहमदाबाद में एयर इंडिया प्लेन क्रैश होने की खबर बेहद चिंता जनक है. बड़ी संख्या में यात्रियों के सवार होने और रिहायशी क्षेत्र में प्लेन के गिरने से और भयावह दुर्घटना की आशंका है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी यात्री सकुशल हो. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॥

बता दें कि अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है. इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे. अहमदाबाद से लंदन जा रहे फ्लाइट में सवार 242 पैसेंजर में से ब्रिटेन के 53, पुर्तगाल के 7 और कनाडा के 3 यात्री शामिल थे. शेष भारतीय थे. इस हादसे में 100 से ज्यादा यात्रियों के मरने की आशंका है. एनडीआएफ और एसडीआरएफ का रेस्क्यू जारी है. यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया जा जा रहा है.

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This