Friday, March 14, 2025

दिवाली के दिन में बिगडी हवा की सेहत डराने वाला AQI

Must Read

दिल्ली .राजधानी दिल्ली में दीपावली के दिन हवा की हालत और खराब हो गई है. आनंद विहार इलाके में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई है, और आज शाम तक पलूशन गंभीर लेवल तक बढ़ सकता है. अधिकारियों ने कहा कि पटाखे जलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए 377 टीमें बनाई गई हैं.

गुरुवार की सुबह 8 बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 307 था, जो मंगलवार को 268 था, वहीं गुरुवार की सुबह आठ बजे आनंद विहार में एक्यूआई 419 था, जो अधिकतम स्तर से केवल 81 नीचे है. ऐसे में आनंद विहार का आंकड़ा डराने वाला है क्योंकि दिवाली के दिन और शुक्रवार को भी पलूशन से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. आईआईटीएम पुणे ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली में एक्यूआई ‘बहुत खराब’ रहेगा.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पूरी दिल्ली में पटाखों पर बैन लागू करने के लिए 377 टीमें बनाई गई हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि अधिकारी निवासी कल्याण संघों (RWAs), बाजार संघों और सामाजिक संगठनों से संपर्क में हैं. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को यह सुनिश्चित करने के लिए टीमें बनाने के लिए कहा गया है कि उनके संबंधित जिलों में पटाखे न फोड़े जाएं. अधिकारियों ने कहा कि बैन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आनंद विहार: 419

IGI एयरपोर्ट (T3): 303

Latest News

CG NEWS : राज्यपाल को गुलाल लगाकर सीएम विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएं, प्रदेशवासियों के लिए की मंगलकामना

रायपुर।' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल ने होली खेली। राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री ने राज्यपाल रामेन डेका को...

More Articles Like This