Saturday, April 26, 2025

एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश ग्वालियर से उड़ान भरी थी जमीन पर गिरते ही आग लगी

Must Read

आगरा में सोमवार को एयरफोर्स का मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। पलक झपकते ही आग का गोला बना विमान खेत में आ गिरा। हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ। जमीन पर एयरक्राफ्ट गिरने के साथ ही विस्फोट भी होने लगे।

हादसे के वक्त विमान में 2 पायलट थे। दोनों आग लगने से चंद सेकंड पहले ही पैराशूट की मदद से विमान से कूदकर बाहर निकल आए।

विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास खाली खेत में गिरा है। एयरफोर्स ने विमान हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस फाइटर प्लेन ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी। रूटीन एक्सरसाइज के लिए आगरा जा रहा था। हादसे की कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश दिए गए हैं।

ग्रामीणों ने हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है। इसके बाद एयरफोर्स के अफसर, डीएम और पुलिस मौके पर हैं। अभी जहां विमान गिरा है, वहां पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हैं।

फाइटर जेल आग में घिरा हुआ खेतों में आकर गिरा। तब तक गांव के लोग भी इस स्पॉट की तरफ दौड़ आए। वे लोग बचाव के लिए चिल्ला रहे थे। इसी दौरान प्लेन में विस्फोट होने लगे। गांव के लोग चीखते हुए भागे कि बचो-बचो..।

प्लेन क्रैश के बाद खेतों में करीब 1KM के दायरे में प्लेन के पार्ट फैले दिखे। इसमें पायलट का पैराशूट भी था। गांव के लोगों ने इन पार्ट को सुरक्षित किया है। पुलिस और वायु सेना इन पार्ट को अपने कब्जे में ले रही है। फिलहाल प्लेन का हादसा कैसे हुआ? इसको लेकर तकनीकी खामियां बताई जा रही है। लेकिन, कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

  क्रैश होने के स्पॉट पर फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है। प्लेन में लगी आग पर काबू पाया जा रहा है। प्लेन पर पानी की बौछार की जा रही है। वायु सेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं।

Latest News

कोरबा: फुलसरी गांव में जंगली सुअर के हमले से ग्रामीण की दर्दनाक मौत

कोरबा। जिले के ग्राम फुलसरी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया।...

More Articles Like This