Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली। जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से डिजिटल डेब्यू करने वाले अगस्त्य नंदा अब थिएट्रिकल डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी पहली थिएट्रिकल फिल्म ‘इक्कीस’ का फर्स्ट लुक हाल ही में रिलीज़ किया गया। फिल्म श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी है और इसे मैडॉक फिल्म्स प्रस्तुत कर रही है।
फिल्म की कहानी परमवीर चक्र विजेता, सबसे कम उम्र के अधिकारी की सच्ची अनकही घटना पर आधारित है। मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। पोस्टर में फिल्म की भावनात्मक और प्रेरक कहानी की झलक देखने को मिल रही है।
प्रोडक्शन हाउस ने बताया, “अरुण खेत्रपाल की जयंती पर, इक्कीस—एक ऐसी कहानी जो हमेशा हमारे दिलों में रहेगी।“