|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
संगठन सृजन अभियान के प्रशिक्षण शिविर की बैठक के बाद कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष रविन्द्र महाजन एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टॉक दोनों ने सह परिवार राहुल गांधी जी के साथ मिले ।
दोनों अध्यक्षों के परिवारों से ली जानकारी राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों के बच्चों, पत्नी से एक-एक कर चर्चा की। राहुल गांधी ने परिवार के साथ अलग से ग्रुप फोटो सेशन कराया। उन्होंने जिलाध्यक्षों के बच्चों से पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, फ्यूचर के टारगेट के बारे में विस्तार से बातचीत की….
रविन्द्र महाजन ग्रामीण जिला अध्यक्ष ने कहा की- हमे पहली बार ऐसा लग रहा है कि हम किसी राजनीतिक ट्रेनिंग में नहीं बल्कि परिवार के बीच मिलने आए हैं। अब तक ऐसा होता था कि राजनीति में सिर्फ हम ही, नेताओं से मिलते थे और सिर्फ काम की बात होती थी। पहली बार परिवार का हालचाल हमारी पार्टी का मुखिया हमारे परिवार से मिलकर पूछ रहा है।यह हमारे लिए कभी न भूलने वाले क्षणों में न औपचारिकता थी, न दूरी, बस अपनापन, स्नेह और वही आत्मीय मुस्कान जो दिल को छू जाए..

