|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के बाद नई सरकार बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर पत्र सौंपा, जिसमें 19 नवंबर को विधानसभा भंग करने की जानकारी दी गई। राज्यपाल ने एनडीए की प्रचंड जीत पर नीतीश कुमार को बधाई दी।
आखिरी कैबिनेट मीटिंग में पास हुआ प्रस्ताव
आज सुबह हुई कैबिनेट मीटिंग में मौजूदा विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव पास किया गया। इससे साफ हो गया कि नई सरकार जल्दी ही शपथ लेने के लिए तैयार है।
कल विधायक दल की बैठकें होंगी
कल मंगलवार को JDU विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। वहीं, बीजेपी विधायक दल की भी बैठक होगी। इसके बाद NDA की संयुक्त बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा और नई सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया जाएगा।
नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं
20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
नई कैबिनेट में 36 मंत्री होंगे
केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने बताया कि नई कैबिनेट में कुल 36 मंत्री होंगे। इसमें JDU से 15, बीजेपी से 16, लोजपा (आर) से 3 और हम व रालोमो से 1-1 मंत्री शामिल होंगे। गांधी मैदान में समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

