आगजनी और हिंसा की घटना के बाद राज्य सरकार में एसपी और कलेक्टर को हटाया.. IAS दीपक सोनी को मिली जिम्मेदारी

Must Read

After the incident of arson and violence, the state government removed the SP and Collector.

रायपुर। बलौदाबाजार में पथराव-तोड़फोड़ के बाद आगजनी की घटना के बाद अब कार्रवाई शुरू हो गई है। इस बीच, राज्य सरकार ने सख्ती दिखाते हुए बलौदाबाजार कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया गया है। अब आईएएस दीपक सोनी को बलौदाबाज़ार कलेक्टर बना दिया गया है। वहीं, आईपीएस विजय अग्रवाल को एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

मंगलवार की देर रात सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कुमार लाल चौहान को अस्थाई रुप से आगामी आदेश तक विशेष सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है। आईएएस दीपक सोनी रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं तथा अतिरिक्त प्रभार आयुक्त, मनरेगा को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पद पर पदस्थ किया गया है।

वहीं गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, बलौदाबाजार जिले के एसपी सदानंद कुमार को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। अंबिकापुर एसपी आईपीएस विजय अग्रवाल को बलौदाबाजार जिले की कमान सौंपी गई है। योगेश पटेल को अंबिकापुर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This