सूरजपुर – जिले के एकलौते हाईटेक बस स्टैंड में स्वालंबन योजना के तहत 54 दुकानों का निर्माण सूरजपुर नगरपालिका परिषद के द्वारा कराया गया था स्वालंबन योजना के तहत बने दुकान निर्माण का उद्देश्य गरीबों बेरोजगारों को रोजगार प्रारंभ करने हेतु दुकान देना था।
लेकिन नगर पालिका परिषद सूरजपुर के द्वारा लॉटरी सिस्टम में अनियमितता बरतने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय अग्रवाल व शिवसेना जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव के द्वारा इसकी शिकायत सूरजपुर कलेक्टर से की गई थी और उनके द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अपने चहेतो को दुकानों पर कब्जा दिलाया गया हैं जिसकी जांच कमेटी का गठन कर जांच कराई जाए ।
उक्त मामले की शिकायत पत्र पर कलेक्टर सूरजपुर के द्वारा एक जांच टीम का गठन किया गया है जिसमें अपर कलेक्टर नयनतारा सिंह तोमर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर, जगन्नाथ वर्मा,जिला कोषालय अधिकारी प्रेम शंकर तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सूरजपुर प्रभाकर शुक्ला को उक्त शिकायत संबंधी जांच हेतु जांच टीम का गठन किया गया है