|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सरगर्मियों में व्यस्त है भाजपा प्रत्याशी के लिए रायशुमारी की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है इसी तारतम्य में आज सदर वार्ड क्रमांक 10 में वार्ड वासियों के बीच, रायशुमारी की बैठक आहूत की गई ।जिसमें दावेदारों ने अपनी अपनी बातें रखी ,पर्यवेक्षक रजनीश पानीग्राही ने प्रक्रिया आरंभ किया और दावेदारों को अपनी अपनी बात रखने का अवसर प्रदान किया । लगभग 6 लोगों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। जिसमें तीन दावेदार जो की अन्य वार्डों से है । उन्होंने भी अपनी दावेदारी सदर वार्ड से की है । .
ज्ञात हो कि सदर वार्ड ओबीसी पुरुष के लिए आरक्षित की गई है इसको देखते हुए पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों द्वारा दावेदारी की जा रही है ।वार्ड के निवासरत दावेदार विशाल भारत संजय विश्वकर्मा एवं मोनू यादव ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है ,वहीं अन्य वार्ड से यशवर्धन राव कमल पटवा जगदीश भुरा ने भी सदर वार्ड से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है । हालांकि पार्टी
आलाकमान जो की जिला स्तरीय है इस पर निर्णय करेगी ।लेकिन वार्ड वासियों ने एक बात एक स्वर से पर्यवेक्षको को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जो भी प्रत्याशी पार्टी उम्मीदवार तय करती है ।उसे हमारा समर्थन रहेगा बशर्ते वह सदर वार्ड का ही निवासी होना चाहिए ।