Getting your Trinity Audio player ready...
|
राजनांदगांव_ शिवसेना द्वारा गौ सुरक्षा हेतु प्रदेश में महा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा इस कार्यक्रम से गौ तस्करों में हड़कंप मच गया है। गांव गांव से बड़ी गाड़ी जानवर भर कर निकालने की बात तो दूर, एक जानवर निकलना मुश्किल हो गया है यही वजह है कि गौ तस्कर अब पंचायत से कागज बनाकर छोटी गाड़ियों में बार्डर स्थित गांव में एकत्रित कर रहे हैं। ज्ञात हो कि शिवसेना पार्टी द्वारा गौ हत्या बंद करने, गौ तस्कर गाड़ी को राजसात करने, गौ हत्या करते पाएं जाने पर हत्या का मामला दर्ज करने, गांव गांव स्थित गौठानो को गौशाला का नाम देकर घुमंतू पशुओ को सुरक्षित रखने एवं कलेक्टर रेट पर दो गौ सेवक की नियुक्ति करने, गौ माता को राज्य माता घोषित करने को लेकर शिवसैनिकों द्वारा पूरे प्रदेश भर में घर घर जाकर एवं स्टॉल लगाकर हस्ताक्षर कराया जा रहा है। आम जन मानस द्वारा गौ रक्षा हेतु चलाये जा रहे इस महा हस्ताक्षर अभियान को खूब समर्थन मिल रहा है। शिव सेना किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव कमल सोनी, कार्यसमिति सदस्य शोभा शकंर त्रिपाठी, प्रदेश सचिव दिनेश ताम्रकार, महामंत्री मनीष तिवारी के द्वारा दुर्ग संभाग क्षेत्र का लगातार दौरा कर महा हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाने की अपील की जा रही है। पहले चरण में दुर्ग संभाग जिला राजनांदगांव, चौकी मोहला मानपुर, खैरागढ़ छुईखदान गंडई , दुर्ग, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा में एक लाख हस्ताक्षर का लक्ष्य रखा गया है। महामंत्री मनीष तिवारी ने कहा सभी शिव सैनिक डोर टू डोर हस्ताक्षर अभियान में जुटे हुए हैं। आज गौ तस्करी पर पूर्ण रूप से लगाम लगाने शिवसेना द्वारा पुलिस अधीक्षक के नाम अति. पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर जी को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने सभी पंचायतो को निर्देशित करने आश्वाशन भी दिया। ज्ञापन देने विशेष रूप से प्रदेश सचिव कमल सोनी, महामंत्री मनीष तिवारी, मुकेश साहू राजनांदगांव विधानसभा अध्यक्ष, संजय झा, कुंटक निर्मलकर, त्रिलोकी वर्मा, दुलेचन्द साहू सहित शिवसैनिक उपस्थित रहे।