Tuesday, April 22, 2025

थिएटर में तबाही मचाने के बाद अब ओटीटी पर आ धमकेगी ब्रदर फिल्म इस प्लेटफॉर्म होगी रिलीज

Must Read

तमिल सिनेमा लवर्स के लिए जयम रवि और प्रियंका मोहन को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर देखना किसी तोहफे से कम नहीं है। फिल्म ब्रदर में दोनों की जबरदस्त एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आई। अब इस मूवी की ओटीटी रिलीज प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ चुका है जिससे फैंस को पता चल सकेगा कि किस प्लेटफार्म पर और कब ब्रदर मूवी को देखा जा सकता है।

  1. थिएटर के बाद ओटीटी पर धाक जमाएगी ब्रदर फिल्म
  2. जयम रवि ने तमिल फिल्म से जीता दर्शकों का दिल
  3. थिएटर पर 15 दिनों में की थी इतनी कमाई

जयम रवि और प्रियंका मोहन की तमिल फिल्म ब्रदर  31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स हासिल करने में मूवी काफी हद तक सफल रही है। अब इसके ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को घर बैठे आसानी से देखा जा सकता है।

ब्रदर फिल्म में एक्शन और ड्रामा का फुल डोज देखने को मिल रहा है। जयम-प्रियंका की जोड़ी को थिएटर में पसंद किया गया। दोनों ही फिल्म में लीड रोल की भूमिका में नजर आए हैं। मूवी की स्टोरी को लेकर बात करें तो यह दो भाईयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के सपनों को पूरा करने की कशमकश में लगे हुए हैं। फिल्म में इस संघर्ष का शानदार चित्रण किया गया है। इससे आगे की पूरी कहानी को समझने और देखने के लिए आपको फिल्म को देखना होगा। अगर आप ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है कि मूवी जल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो रही है।

Latest News

05 अप्रैल राशिफल: इन राशियों की चमकेगी किस्मत, धन लाभ के हैं प्रबल योग!

05 अप्रैल 2025 का दिन ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अनुसार कई राशियों के लिए सकारात्मक परिवर्तन लेकर आया है....

More Articles Like This