Saturday, October 18, 2025

चैंबर अध्यक्ष पारवानी के बाद कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने दिया इस्तीफा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के निवर्तमान अध्यक्ष अमर पारवानी के बाद कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए चुनाव मैदान से हटने का ऐलान कर दिया है. राजेंद्र जग्गी ने कहा कि चैंबर के इस सफर को यहीं विराम देने का निर्णय लिया हूं. 35 वर्षों से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से व्यापारियों की सेवा करने का जो अवसर मुझे मिला वह मेरे जीवन का एक अनमोल अध्याय रहा. इस दौरान संगठन की अनेक जिम्मेदारियों को निभाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और हर कदम पर आप सबका जो अपार स्नेह और सहयोग मिला वह मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है.

जग्गी ने कहा, विगत कार्यकाल में जब कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सेवा देने का अवसर मिला, तब अमर पारवानी के नेतृत्व में व्यापारियों के हितों की रक्षा और संगठन की मजबूती के लिए समर्पित भाव से कार्य किया. जब अमर पारवानी ने चेंबर चुनाव से अपने कदम पीछे हटाए हैं तो मैं भी उनके साथ अपने इस सफर को यहीं विराम देने का निर्णय लेता हूं. चैंबर में किसी भी भूमिका में अब आगे नहीं रहूंगा, क्योंकि यह सफर आपके प्रेम, आपके विश्वास और आपकी ताकत से ही सार्थक था और अब इसे सम्मानजनक विराम देना ही उचित होगा, लेकिन मेरी यह यात्रा केवल पद तक सीमित नहीं थी. यह व्यापारियों के अधिकारों, उनके स्वाभिमान और उनके संगठन की गरिमा के लिए थी.

व्यापारियों के हित के लिए अपना नाम वापस लिया : पारवानी

व्यापार पैनल के अध्यक्ष अमर पारवानी ने एक बयान में कहा था कि वे प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों एवं जय व्यापार पैनल के हित को ध्यान में रखते हुए आगामी चेम्बर चुनाव में जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष प्रत्याशी पद से अपना नाम वापस लेने का निर्णय लिया है, लेकिन व्यापारिक समाज की सेवा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए उनका संकल्प सदैव अटूट रहेगा. यह निर्णय किसी व्यक्तिगत लाभ या हानि से परे, व्यापारी समाज के हितों, संगठन की गरिमा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से लिया गया है. जय व्यापार पैनल को अब तक जो अपार समर्थन, स्नेह और विश्वास व्यापारियों से मिला, वह हमारे लिए सबसे बड़ी पूंजी है, हमें विश्वास है यह समर्थन हमेशा मिलता रहेगा.

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में इस बार नया समीकरण देखने को मिला है. व्यापारी एकता पैनल और जय व्यापार पैनल के बीच चुनाव को लेकर आपसी सहमति बन गई है. दोनों पैनलों ने व्यापारी एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से संयुक्त प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया है. बता दें कि वरिष्ठ व्यापारियों की मध्यस्थता के बाद अध्यक्ष पद के लिए सतीश थौरानी, महामंत्री पद के लिए निवर्तमान महामंत्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष पद के लिए नितेश बरड़िया के नाम तय किए गए हैं. ये तीनों प्रत्याशी जय व्यापार पैनल से नामांकन दाखिल करेंगे, लेकिन वे दोनों पैनलों के संयुक्त उम्मीदवार होंगे.

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This