Thursday, July 31, 2025

2 साल की गिरावट के बाद टाटा ग्रुप का यह शेयर दिखा रहा है तेजी, यह स्तर पार करते ही आ सकता है बड़ा उछाल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

टाटा ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों ने लंबे समय में शानदार रिटर्न दिए हैं, लेकिन पिछले एक-डेढ़ साल से कुछ स्टॉक्स दबाव में नजर आ रहे हैं। इनमें टाटा मोटर्स, ट्रेंट, और टाटा केमिकल्स जैसे शेयर शामिल हैं। खासकर टाटा केमिकल के शेयरों ने 2020 से 2022 तक शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन 2024 और 2025 में इसका प्रदर्शन कमजोर रहा है और रिटर्न निगेटिव में चला गया है।

2024 में शेयर ने भले ही 1349 रुपये का ऑल टाइम हाई छुआ हो, लेकिन उसके बाद इसमें भारी गिरावट देखी गई और यह 925 रुपये तक फिसल गया।

क्या कहता है टेक्निकल चार्ट?

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल के मुताबिक, टाटा केमिकल के शेयरों ने हाल ही में 820 से 866 रुपये की रेंज में 3-4 हफ्तों तक कंसोलिडेशन के बाद ब्रेकआउट दिया है और अब यह 900 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है। यह ब्रेकआउट मजबूत मोमेंटम के साथ आया है, जिससे संकेत मिलते हैं कि आने वाले दिनों में इसमें और तेजी आ सकती है।

क्या हो सकता है अगला टारगेट?

जिगर पटेल का मानना है कि अगर यह तेजी बनी रही तो टाटा केमिकल का शेयर एक महीने में 1000 रुपये तक जा सकता है। नीचे की तरफ 870 रुपये इसका अहम सपोर्ट लेवल रहेगा, जबकि 965 रुपये इसका अगला रेजिस्टेंस होगा। निवेशक अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए इन स्तरों पर पोजिशन बना सकते हैं।

कैसा रहा पिछले सालों का रिटर्न?

  • 2020: +66%
  • 2021: +87%
  • 2022-2023: +5% से +17%
  • 2024-2025: अब तक निगेटिव रिटर्न

इस तरह, टाटा केमिकल का स्टॉक दो साल की कमजोरी के बाद अब एक संभावित वापसी के संकेत दे रहा है, बशर्ते यह तकनीकी स्तरों को पार कर मजबूती से टिके।

Latest News

ITR-3 भरने वालों के लिए बड़ी राहत: आयकर विभाग ने ऑनलाइन फाइलिंग की सुविधा की शुरू, ₹12 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा...

नई दिल्ली, 30 जुलाई 2025 अगर आप व्यापार, पेशा, एफएंडओ ट्रेडिंग, अनलिस्टेड शेयर्स या अन्य स्रोतों से आय अर्जित...

More Articles Like This