Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। रविवार शाम हुई मूसलधार बारिश ने जिले में भारी तबाही मचाई। पाली ब्लॉक के ग्राम ढुकुपथरा और पोंडी के लब्दापारा में खेतों में काम कर रहे 17 ग्रामीण अचानक आई बाढ़ की चपेट में आकर फंस गए। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि ग्रामीणों की जान पर बन आई।
भारी बारिश से उत्तर भारत में तबाही, हिमाचल-उत्तराखंड-मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सबसे ज्यादा प्रभावित
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में प्रशासन तुरंत हरकत में आया। राजस्व विभाग, थाना पाली, जिला आपदा प्रबंधन दल, नगर सेना कोरबा और राज्य आपदा प्रतिक्रिया टीम (SDRF) बिलासपुर की संयुक्त टीम ने रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।
तेज बारिश, अंधकार और नदी के तेज बहाव के बावजूद रेस्क्यू टीम ने हिम्मत नहीं हारी और करीब 10 घंटे के संघर्ष के बाद सोमवार तड़के 3 बजे सभी 17 ग्रामीणों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
ग्रामीणों को सुरक्षित देखकर मौके पर मौजूद अधिकारियों, परिजनों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के चेहरों पर शासन के प्रति आभार और सुकून दिखाई दिया।