OLX में डाला विज्ञापन और ठग ने ठगा 63 हजार रुपए, पुलिस ने धोखाधड़ी का केस किया दर्ज

Must Read

Advertisement posted on OLX and swindler defrauded of Rs 63 thousand

बिलासपुर। तोरवा क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने घर किराए पर देने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। इसका फायदा उठाते हुए ठग ने उसे कॉल किया और झांसा देकर खाते से 63 हजार रुपए पार कर दिए। पुलिस से इसकी शिकायत की गई है। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

तोरवा के साईं धाम निवासी भावना सिंह ठाकुर (30) ने पुलिस के पास शिकायत करते हुए बताया कि, उनके पिता का जरहाभाठा सिविल लाइन में एक मकान है, जिसे किराए पर देने के लिए उसने ओएलएक्स में विज्ञापन डाला था। इसी बीच उसके पास अनजान नम्बर से किसी का कॉल आया। कॉल करने वाले ने घर लेने की इच्छा जताई और 2 माह का एडवांस पेमेंट भेजने के लिए पेटीएम नम्बर मांगा।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This