आज – कल में जारी हो सकते है CGPSC के लिए एडमिट कार्ड, पढ़े पूरी खबर

Must Read

Admit card for CGPSC can be released today or tomorrow

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा या पीसीएस परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। प्रदेश के उम्मीदवारों ने फॉर्म भर दिए है। 210 पदों के लिए यह परीक्षा होनी है। सीजीपीएससी 12 फरवरी, 2023 को छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2022 का आयोजन करेगा। सीजीपीएससी मुख्य परीक्षा 11-14 मई तक आयोजित की जाएगी।

सीजीपीएससी उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इसी हफ्ते एडमिट जारी होने की सूचना दी गई है। बता दूं कि 12 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा होगी। 210 पदों के लिए प्रदेश के 1 लाख 82 हजार अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए।

इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु एक जनवरी, 2022 को 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के स्थानीय उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं होगा। राज्य के बाहर के आवेदकों के लिए 400 रुपये का शुल्क लिया गया है।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This