स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

Must Read

स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू

रायपुर – स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संदर्भ में सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू होगी, जो 5 मई तक चलेगी। 5 मई से 10 मई के बीच सीट का आवंटन होगा, वहीं 11 मई से 15 मई के बीच एडमिशन की आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

पहली कक्षा में दाखिले के लिए न्यनतम उम्र 5 साल और अधिकतम 6 साल 6 महीने से ज्यादा नहीं होनी चाहिये। दाखिले में महतारी दुलार योजना के तहत आने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जायेगी। वहीं बालिकाओं को दाखिले में प्राथमिकता दी जायेगी, वहीं प्रत्येक क्लास में 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन रिक्त सीटों पर किया जायेगा। 247 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल और 32 स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गयी है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This