Wednesday, July 23, 2025

किसानों को उचित दाम पर खाद उपलब्ध करवाए प्रशासन – शिवसेना

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

राजनांदगांव_ जिले के शासकीय सोसायटियों से किसानों को खाद की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नही होने के कारण किसानों को 2 गुना से ज्यादा दाम पर खाद खरीदना पड़ रहा है।
शिवसेना राजनांदगांव विधानसभा अध्यक्ष मुकेश साहू ने बताया कि शिवसेना किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव जी के आदेशानुसार शिवसेना जिलाध्यक्ष आकाश सोनी के नेतृत्व में शिवसेना प्रदेश सचिव कमल सोनी, शिवसेना महामंत्री मनीष तिवारी, नीलकंठ यादव, संजय यादव, धनेश साहू, कुंटक निर्मलकर सहित शिवसैनिकों ने खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने स्मरण पत्र सौंपा। ज्ञात हो कि शिवसेना द्वारा 9 जून को भी ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन को अवगत कराया था कि शासकीय सोसायटियो में कर्ज में किसानों को खाद दी जाती है। इस वर्ष प्रयाप्त मात्रा प्रशासन उपलब्ध नही करा पाई। लेकिन पूर्व में दिए गए ज्ञापन के माध्यम से यह भी बताया गया था कि निजी दुकानदारों द्वारा खाद की आपूर्ति बोआई से पहले नही की जा रही है। जिससे निजी दुकानदारों द्वारा कालाबाजारी करने की आशंका बनी है। श्रीमान जिलाधीश ने मामले को गंभीरता से लिया और शिव सेना की मांग पर अधिनस्थ अधिकारीयो को निर्देश भी दिया गया था। लेकिन अधीनस्थ कर्मचारियों ने बीज के मामले गंभीरता से लिया। लेकिन खाद के मामले को नजरंदाज कर दिया नतीजा यह कि आज सभी निजी दुकानदार खाद को 2 गुना से भी ज्यादा दाम पर बेच रहे है। और किसान खरीदने मजबूर है। श्री साहू ने बताया कि शिवसेना ने जिलाधीश महोदय के नाम स्मरण पत्र सौंपकर कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर ठोस कार्यवाही कर किसानों की समस्या पर अंकुश लगाकर उचित दाम पर किसानों को खाद उपलब्ध करवाने की मांग की और पदाधिकारियों ने कहा कि 1 सप्ताह के भीतर खाद की कालाबाजारी पर लगाम नही लगने पर शिवसेना पार्टी किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगी। जिसकी सारी जवाबदारी प्रशासन की होगी

Latest News

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास अपने सैकड़ो सहयोगियों सहित स्व. महंत बिसाहू दास पुण्यतिथि कार्यक्रम में हुए सम्मिलित,

बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, प्रदेश प्रभारी- उत्तर...

More Articles Like This