छत्तीसगढ़ में बैन हो सकती है ‘आदिपुरुष’, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – ‘फिल्म आदिपुरुष का संवाद, भाषा सब अमर्यादित, निम्न स्तर के हैं’

Must Read

‘Adipurush’ may be banned in Chhattisgarh, Chief Minister Bhupesh Baghel said – ‘The dialogues of the film Adipurush, the language are all indecent, low level’

रायपुर। देशभर में बीते शुक्रवार 16 जून को मोस्ट अवेटेडट फिल्म आदिपुरुष रिलीज किया है। जिसका सभी को इंतजार था। लेकिन लोगों के इस फिल्म को देखने के बाद इसके सिरे से नकार दिया है। आदिपुरुष फिल्म के लिखे गिए कई डायलोग्स के वजह से इस फिल्म को लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ा है। इसी कड़ी में अब छ्त्तीसगढ़ में इस फिल्म को आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फ़िल्म आदिपुरुष को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हमारे संस्कृति और आराध्य देव की छवि को बिगाड़ रहा है।

पिछले कुछ सालों से भगवान राम और हनुमान का भक्ति से सराबोर सौम्य चेहरा दिखाई देता है। ये तस्वीर हमारे पुरखों ने बनायी थी। बचपन से ही हनुमान से ज्ञान, शक्ति और भक्ति के प्रतीक के रूप में हमारा परिचय कराया गया है लेकिन इस फिल्म में भगवान राम को युद्धक राम और हनुमान जी को एंग्री बर्ड के रूप में दिखाया जा रहा है। क्रोधित हैं, बाल बिखरे हुए हैं, आंखें लाल है, इस प्रकार से हनुमान जी का चेहरा दिखाया गया है। तुलसीदास जी जो रामायण बनाई है उसमें भगवान राम को मर्यादा पुरूषोत्तम बताया गया और शब्दों का जो चयन है वो मर्यादित है। लेकिन फिल्म आदिपुरुष का संवाद, भाषा सब अमर्यादित, निम्न स्तर के हैं।

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This